Breaking News

एडमिशन के लिए आवेदन आज से, परीक्षा 2 मार्च को, ऐसे भरें फार्म

अलीगढ़। अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 280 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। पांच फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। कक्षा छह और कक्षा नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा दो मार्च को सुबह 11 बजे से होगी।

हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे, बेलगावी में गरजे खरगे

एडमिशन के लिए आवेदन आज से, परीक्षा 2 मार्च को, ऐसे भरें फार्म

दोनों कक्षाओं में 280 सीटों में से 140 सीट बालक और 140 सीट बालिकाओं के लिए हैं। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में 26 दिसंबर से अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिलों के श्रम विभाग कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, बीएसए, डीआईओएस व बीडीओ कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।

उपश्रम आयुक्त सियाराम ने बताया कि वह निर्माण श्रमिक जो 30 नवंबर 2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका है, उनके बच्चे प्रवेश के लिए पात्र हैं। कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चे, जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो या मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत आने वाले पात्र बच्चे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा-6 के अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए। कक्षा-9 के प्रवेश के अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए। परिवार के अधिकतम दो बच्चों को ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

भाजपा के संकटमोचक हैं राजनाथ सिंह

पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) पर संसद भवन (Parliament House) में सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) शुरू ...