Breaking News

औरैया : सदर ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय, छह ब्लाकों में होगा घमासान

औरैया। जिले में सात ब्लाकों के प्रमुख पद के लिए गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान सदर ब्लाक से केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित प्रत्याशी द्वारा नामांकन किए जाने से उसका निर्विरोध निर्वाचन तय है जबकि अन्य छह ब्लाकों में भाजपा, सपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच घमासान होगा‌।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार को जिले के सभी ब्लाक कार्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रमुख पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गये, इस दौरान भाजपा एवं सपा के नेता व पदाधिकारी अपने-अपने दलों के समर्थित प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए खासे सक्रिय दिखे।

इस दौरान जिले के औरैया सदर ब्लाक से भाजपा समर्थित प्रत्याशी नरेन्द्र बाल्मीकि द्वारा अकेला नामांकन पत्र दाखिल किया गया उनके खिलाफ कोई दूसरा नामांकन पत्र दाखिल न होने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

उक्त के अलावा बिधूना ब्लाक से भाजपा की गीता सिंह सेंगर व सपा की रचना सिंह सेंगर ने, सहार ब्लाक से भाजपा की नीतू अग्निहोत्री, सपा की रामा देवी व निर्दलीय आकाश सिंह ऋषि ने, भाग्यनगर ब्लाक से सपा की रेशमा दोहरे, निर्दलीय पूजा देवी व कमला देवी ने, अछ्ल्दा ब्लाक से भाजपा के शरद सिंह राना, सपा के प्रशांत यादव व निर्दलीय संजना यादव ने, अजीतमल ब्लाक से भाजपा के रजनीश पाण्डेय, सपा से देवेन्द्र यादव, निर्दलीय रिंकेश कुमारी व संध्या पाण्डेय ने एवं ऐरवाकटरा ब्लाक में भाजपा सोनी देवी, सपा मीरा देवी व निर्दलीय प्रियंका यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।

इस मौके पर भाजपा की ओर से राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, भाजपा नेत्री मंजू सिंह सेंगर व पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा एवं सपा की ओर से पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, पूर्व सांसद प्रदीप यादव व जिलाध्यक्ष राजवीर यादव सक्रिय रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...