Breaking News

औरैया : बाढ़ प्रभावित गांवों में सेना ने हेलीकॉप्टर से पहुंचाई खाद्य सामग्री

औरैया। जिले में बह रही यमुना नदी के तटवर्ती इलाकों में आयी बाढ़ से प्रभावित दो गांवों फरिहा वह भरतौल में सेना के जवानों ने हैलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री के 50-50 पैकेट डाले।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार शाम को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद अयाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव भरतौल के पीड़ितों के खाने-पीने के लिए सामग्री लेकर आया भारतीय वायुसेना के एक हैलीकॉप्टर खेत गीला होने के कारण जमीन पर नहीं उतर सका। जिस कारण उस पर सवार जवानों ने जमीन से कुछ ऊंचाई पर करीब 50 पैकेट खेतों में डाले, जिनमें नमकीन, बिस्कुट, लहिया, चना, मोमबत्ती माचिस आदि सामग्री थी। बताया कि खेतों पर मौजूद ग्रामवासी वीरभान, सोलू, विपिन, राकेश से सेना के जवान पैकेटों की सामग्री को जनता में बांटने की कह कर रवाना हो गये।

इसके बाद उक्त हैलीकॉप्टर ने बाढ़ प्रभावित फरिहा गांव में भी पीड़ितों को देने के लिए 50 पैकेट खेत में डाले। बताया गया कि दोनो ही गांवों में महज कुछ ही पैकेट बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचे, जबकि कुछ पैकेट चरवाहे व अन्य ग्रामीण उठा ले गए।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत लखनऊ में चल रही नियमित फॉगिंग, एंटी लार्वा व नाली सफाई की मुहिम

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान (Communicable disease control ...