लखनऊ। आशियाना कालोनी की रीता पांडेय ने लिटिल इंडिया रेस्टॉरेंट में बड़े ही धूमधाम से हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया। जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग की सुविख्यात महिलाओ ने बड़े उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया।
स्त्री वेलफेयर संस्था की नीलू त्रिवेदी एवं एसजीपीजीआई की डॉ. ममता त्रिपाठी ने कोरोना योद्धा के रूप में अपनी टीम के योगदान पर प्रकाश डाला।
मधु तिवारी, आकाश वेलफेयर तथा कविता शुक्ला, इसी का नाम जिंदगी ने अपनी उपस्थित से एवं रोशी सिंह के एंकरिंग से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। अंत में प्रीति विग को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया।