Breaking News

भाषा विवि में हुआ आर्टिफिशल इंटेलिजेंस संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में “आर्टिफिशल इंटेलिजेंस: प्रोडक्टिविटी इंजन फाॅर इकोनॉमिक ग्रोथ” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। साथ ही भाषा विश्वविद्यालय में “आर्टिफिशल इंटेलिजेंस: प्रोडक्टिविटी इंजन फाॅर इकोनॉमिक ग्रोथ” विषय पर कुलपति प्रो एनबी सिंह के निर्देशन में एक पैनल डिस्कशन हुआ।

Artificial Intelligence seminar organized in Bhasha University

इसमें बीबीएयू की डॉ राजश्री तथा डॉ सुधा बाजपेई यूपी प्रोडक्टिविटी कॉउन्सिल की तरफ से प्रोग्राम डायरेक्टर तथा वक्ता के रूप में रहीं। यह कार्यक्रम भाषा विश्वविद्यालय तथा यूपी प्रोडक्टिविटी कॉउन्सिल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

👉आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर अपराधियों के लिए नया हथियारः डॉ दिग्विजय सिंह

Artificial Intelligence seminar organized in Bhasha University

अपने प्रबोधन में डॉ सुधा ने छात्रों को कार्यक्रम की महत्ता के विषय मे बताया। तथा इसी क्रम में बोलते हुए डॉ राजश्री ने एआई के विभिन्न आयामो तथा उन उपयोग के विषय मे वृहत चर्चा की। प्रश्नोत्तर काल में विद्यार्थियों ने कई प्रश्न पूँछे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ नीरज शुक्ल तथा डॉ सुमन कुमार मिश्रा थे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य ...