2007 के हैदराबाद के मशहूर मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट के मामले में मुख्य आरोपी Swami Aseemanand को सोमवार को हैदराबाद के नामपल्ली आपराधिक कोर्ट ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने पर्याप्त सबूत न होने के कारण ये फैसला लिया।
जाने Swami Aseemanand पर क्या थे आरोप
हैदराबाद की मशहूर मक्का मस्जिद पर 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के वक्त दोपहर करीब 1:25 बजे पाइप बम धमाका हुआ था।
- इस धमाके को मोबाइल की मदद से ऑपरेट किया गया था, जिसमे करीब 9 लोगों की जान गयी थी और 58 लोग घायल हुए थे।
- जाँच में पता चला था कि बम वजुखाना में संगमरमर की बेंच के नीचे लगाया गया था जिसे नमाज के समय एक्टिव किया गया था।
- जांच के दौरान एनआईए ने असीमानंद और लक्ष्मण दास महाराज सहित कई नेताओं को इसके आरोप में मुख्य आरोपी बनाया था।
- ब्लास्ट होने के बाद मस्जिद से 3 बम और पाए गए थे।
ये भी पढ़ें – Protest : आंध्र को विशेष दर्ज़ा देने को लेकर विरोध प्रदर्शन