रायबरेली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में शुक्रवार को Robbery की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि स्वाट टीम तथा थाना महाराजगंज के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक व्यापारी से लगभग 15 लाख रुपए लूटने की योजना बना रहे तीन लुटेरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे व कारतूस तथा चार मोबाइल व दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
Robbery : पहले से पंजीकृत हैं मुकदमें
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि पकड़े गए Robbery के आरोपियों में मनीष यादव पुत्र रामफेर निवासी इमामगंज थाना महाराजगंज रायबरेली, नारेंद्र सिंह पुत्र राजाराम सिंह ग्राम अहमदगंज मजरा सलेमपुर थाना महाराजगंज रायबरेली, सत्यम सिंह उर्फ लव सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ग्राम नारायण थाना महाराजगंज रायबरेली हैं।
ये भी पढ़ें – Principal Secretary पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले अभिषेक को पुलिस ने उठाया
इनमें से अभियुक्त मनीष यादव के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम और चोरी के कुल 4 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं और नरेंद्र सिंह के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम चोरी के तीन मुकदमें व सत्यम सिंह के विरुद्ध चोरी और शस्त्र अधिनियम के दो मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस टीम पुरस्कृत
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपये तथा व्यापारी गण द्वारा 41000/- नगद से पुरस्कृत किया गया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/05/दुर्गेश-मिश्रा-300x297.jpg)