लखनऊ। प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ के निर्देश पर कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से उपायुक्त (श्रम रोजगार) चित्रकूट अरूण कुमार को स्थानान्तरित करते हुए कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास उ.प्र. लखनऊ (मुख्यालय) से संबद्ध कर दिया है।
इनकी जगह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण प्रतापगढ़ दयाराम यादव को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (श्रम रोजगार) चित्रकूट के पद पर तैनात किया गया है।