Breaking News

भस्म कलश 10 नदियों में होंगे विसर्जित

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का ( अस्थि कलश ) भस्म कलश 23 अगस्त को चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की पार्वती नदी सहित प्रदेश की 10 नदियों में विसर्जित की जाएगी।

पार्वती नदी में भस्म कलश होगा विसर्जित

अटल जी अस्थियां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी में विसर्जित करेंगे। श्री कृष्ण भोला सोनी (अध्यक्ष चाचौड़ा नगर परिषद) ने बताया कि इस धर्मक्रिया में मंत्री रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री पंकज जोशी, सांसद मनोहर ऊंटवाल भी मौजूद रहेंगे जो अस्थि कलश विसर्जित करेंगे। परिषद अध्यक्ष भोला सोनी ने इस बात कि भी जानकरी दी की अन्य नदियां क्षिप्रा, ताप्ती,चंबल, सोन, बेतवा, सिंध, पेंज, और केन, नदी में एक-एक मंत्री व एक भाजपा पदाधिकारी द्वारा अस्थि कलश विसर्जित किए जाएंगे।

चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की पार्वती नदी

पार्वती नदी में अस्थि कलश विसर्जित करने के लिए बेरसिया, नरसिंहगढ़, पचोर, सारंगपुर शाजापुर, आगर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा, होते हुए अस्थि कलश चाचौड़ा पहुंचेगी जहां इन स्थानों के जनप्रतिनिधि अटल जी के अस्थि कलश को विसर्जित करेंगे।

राजगढ़ सांसद क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर विधायक ममता मीना, नगर परिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण भोला सोनी, के साथ अन्य जनप्रतिनिधि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थि कलश विसर्जित करने में सम्मिलित होंगे।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...