Breaking News

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे सवार, दो मासूमों की माैके पर ही मौत

भोजपुर:  भोजपुर थाना क्षेत्र में सिरसवां दोराहे के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो मासूमों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद कार भी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

दो मासूमों की मौके पर मौत
रामपुर जिले के लाम्बाखेड़ा टांडा निवासी मोनिस बाइक चला रहा था। बाइक पर उसकी बहन शाहीन (27) पत्नी नफीस, भाभी मोमीना (25) पत्नी मानिक, छह माह का भांजा माही और डेढ़ साल की भतीजी जुमैरा भी सवार थे। सिरसवां दोराहे से गुजरते वक्त पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे शाहीन की गोद में बैठा छह माह का माही और मोमीना की गोद में बैठी डेढ़ साल की जुमैरा सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

भाग निकला कार चालक
दुर्घटना में शाहीन के पैर की हड्डी टूट गई, जबकि मोमीना और मोनिस को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद कार भी सड़क किनारे खाई में पलट गई, चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, फरार कार चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे हादसा हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक का पता लगाया जा सके।

About News Desk (P)

Check Also

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बजट को बताया प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, कहा – इससे प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने ...