रायबरेली। पवित्र गंगा तट पर स्थित असनी आश्रम के प्रेममूर्ति परमहंस स्वामी सूर्यप्रबोधाश्रम महराज स्वामी स्वात्मानंद जी के नेतृत्व में स्वामी जी के कृपा पात्र दास मनोज पाण्डेय बजरंगदास की अगुवाई में आश्रम परिसर में श्रीस्वात्मानंदेश्वर महादेव की स्थापना पूरे विधि-विधान के साथ दर्जनों आचार्यों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुई। यह क्रम 14 जून 21 को प्रारंभ हुआ था जोकि 22 जून 21 को श्री स्वात्मानंदेश्वर महादेव सहित माता पार्वती, श्री गणेश जी , श्री विष्णु जी, श्री नंदी जी एवं श्री हनुमान जी की दिव्य एवं भव्य मूर्तियां स्थापित की गई जिसमें श्री स्वात्मानंदेश्वर महादेव की पारस की मूर्ति भक्तों एवं श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी।
पूजा यज्ञाचार्य पण्डित श्री नारायण अवस्थी की देखरेख में पण्डित सुधाकर नाथ द्विवेदी, पण्डित लवलेश शुक्ल, पण्डित बीरेंद्र शुक्ल, प्रान्जल द्विवेदी, बृह्मचारी शिव प्रसाद जी, पण्डित मनोज जी व आचार्य श्याम जी सहित 11 यज्ञाचार्यो के साथ कुल 21 विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा सम्पन्न कराईं। मुख्य यजमान पण्डित मनोज पाण्डेय बजरंगदास व उनके भाई विनय पाण्डेय सपत्नीक पूजा में पूरी भक्ति भावना के साथ आश्रम परिसर मे पूजा- अर्चना में तल्लीनता से लगे रहे।
इसके अतिरिक्त अवध नरेश पाण्डेय, गोपाल कृष्ण बाजपेई व अविनाश चंद्र पांडेय ने भी सपत्नीक पूजा अर्चना में शिरकत की। पूजा के दौरान प्रतिदिन भक्तों का आगमन जारी रहा । आश्रम में आने वाले भक्त स्वामी स्वात्मानंद जी के प्रवचनों , संस्मरणों व भक्ति भावपूर्ण भजनों का बराबर रसास्वादन करते रहे। स्वामी जी के भक्तों ने इस दौरान बड़ी संख्या में दीक्षा ग्रहण की। भण्डारे का क्रम प्रतिदिन अनवरत जारी रहा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिव बारात भी लोगों में आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
आश्रम में प्रतिदिन शास्त्रीय संगीत, लोकगीत एवं भक्ति गीतों का संगीत मय गायन भक्तों के लिए प्रेरणादाई रहा। स्वामी स्वात्मानंद महराज जी के प्रिय भजन राम कहो राम कहो की विशेष मांग भक्तों में बराबर बनी रहे। कोविड-19 के विशेष प्रावधानों का पालन दौरान कार्यक्रम विशेष रूप से देखने को मिला। आश्रम में प्रतिदिन सेनेटाइजेशन किया गया एवं बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहा। यही कारण है कि असनी आश्रम में श्री स्वात्मानंदेश्वर महादेव की स्थापना का कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से शांतपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। दौरान कार्यक्रम फुन्नू बाजपेई दादा के काढ़ा की भी भक्तों के बीच विशेष मांग रही। कार्यक्रम में शिव मनोहर पाण्डेय, समाजसेवी मनोज द्विवेदी, महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अवस्थी, राम प्रकाश श्रीवास्तव, खन्ना भाई, विष्णु शंकर अवस्थी, आरके पाण्डेय, पी एस तिवारी, लम्बू बाजपेई व राजेश मिश्र राजन सहित कटरी धाम की सक्रिय टीम उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा