Breaking News

CMS एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यू.एस. चैप्टर) का भव्य ऑनलाइन आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ऑनलाइन आयोजित ‘CMS एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (यूएस चैप्टर)’ में अमेरिका में उच्च पदों पर आसीन CMS के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए एक स्वर से कहा कि आज हम जो कुछ भी हैं उसमें CMS का बहुत बड़ा योगदान है।

इस एल्युमनाई मीट में 40 से अधिक पूर्व छात्रों ने अपने सारगर्भित विचारों व अनुभवों से रूबरू कराया। एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता CMS प्रेसीडेन्ट व एमडी प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने की। इस अवसर पर संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करायी। इस ऑनलाइन सम्मेलन में आयोजन ओपनिंग प्लेनरी सेशन, ब्रेकआउट सेशन एवं क्लोजिंग प्लेनरी सेशन के अन्तर्गत परिचर्चा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व छात्र एवं क्लाउड इंजीनियरिंग, वाशिंगटन के डायरेक्टर राजशेखर शुक्ला, लाइफस्टाइल इण्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट देवेश कुमार, प्रवल गोयल, सी.एफ.ओ., टेकट्रान्स, ह्यूस्टन, टेक्सास, अनुराग खरे, असिस्टेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट, स्टेट स्ट्रीट बैंक एण्ड ट्रस्ट, बोस्टन,एवं पूर्व छात्रों इला श्रीवास्तव, मल्लिका सक्सेना, अलका दीक्षित, तन्वी निखर, रोहन खंडूजा, श्रीवत्स शुक्ला, देवोत्रा चक्रवर्ती, गौरव शुक्ला आदि ने बड़े उत्साह से अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि हमारे इन्हीं छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की बदौलत CMS आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है। संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने सभी पूर्व छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर के इण्टरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेन्ट के हेड डा. शिशिर श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...