Breaking News

नाइजर में जिहादी हमले में कम से कम 44 नागरिकों की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी

अफ्रीकी देश नाइजर (Niger) के पश्चिमी हिस्से में एक गांव पर जिहादी समूह द्वारा किए गए एक हमले में कम से कम 44 नागरिकों की मौत हो गई है। यह हमला शुक्रवार दोपहर फंबिता गांव (Fambita Village) में हुआ, जो कोकोरोउ की ग्रामीण इलाके में स्थित है और माली तथा बुर्किना फासो की सीमा के करीब है। मंत्रालय ने अपने बयान में इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट इन द ग्रेट सहारा (Islamic State in the Great Sahara) को जिम्मेदार ठहराया है।

हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक दिन की शटडाउन के बाद उड़ानें बहाल; यात्रियों ने ली राहत की सांस

नाइजर में जिहादी हमले में कम से कम 44 नागरिकों की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “दोपहर करीब 2 बजे जब मुस्लिम उपासक शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे, तब भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने मस्जिद को घेर लिया और अत्यधिक क्रूरता से नरसंहार को अंजाम दिया। इसके अलावा बंदूकधारियों ने एक बाजार और कई घरों में आग लगा दी और फिर मौके से फरार हो गए।

तख्तापटल के बाद बिगड़े हालात

मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में अब तक कम से कम 44 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। नाइजर, बुर्किना फासो और माली पिछले एक दशक से जिहादी समूहों के खिलाफ संघर्ष झेल रहे हैं। जिनमें अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन शामिल हैं।

हाल के वर्षों में इन तीनों देशों में सैन्य तख्तापलट के बाद सत्तारूढ़ जुंटाओं ने फ्रांसीसी सेना को निष्कासित कर दिया और सुरक्षा सहायता के लिए रूस की भाड़े की सेना को रखा है। इन देशों ने सहेल राज्यों के गठबंधन के रूप में एक नया सुरक्षा गठबंधन बनाने का वादा किया है।

About News Desk (P)

Check Also

करण वीर को डेट नहीं कर रहीं चुम, अभिनेता के प्यार के कबूलनामे के बाद अभिनेत्री का बड़ा बयान

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Drang) और करण वीर मेहरा ...