इजराइल ने शनिवार को लेबनान में कई ठिकानों पर हमले किए। यह कार्रवाई लेबनान (Lebanon) से इजराइल (Israel) पर दागे गए रॉकेटों के जवाब में की गई है। यह संघर्ष पिछले युद्ध-विराम के बाद की सबसे बड़ी झड़प बताई जा रही है। बता दें कि, शुक्रवार को लेबनान की तरफ से इस्राइल की ओर रॉकेट दागे गए। यह हमला दिसंबर के बाद दूसरी बार हुआ, जिससे युद्ध-विराम के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गईं। वहीं जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने लेबनान में दर्जनों ठिकानों पर हमले किए हैं।
नाइजर में जिहादी हमले में कम से कम 44 नागरिकों की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी
लेबनान के हमले पर इस्राइल की प्रतिक्रिया
इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सेना को सख्त जवाबी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत लेबनान के कई ठिकानों पर मिसाइल और हवाई हमले किए गए।
हिजबुल्ला और इस्राइल का संघर्ष
हिजबुल्ला ने सात अक्तूबर 2023 को हमास की तरफ से इस्राइल पर किए गए हमले के बाद इस्राइल पर रॉकेट और ड्रोन हमले शुरू कर दिए थे। सितंबर 2024 में यह संघर्ष बड़े युद्ध में बदल गया, जब इस्राइल ने लेबनान में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। इस्राइल की तरफ से किए गए इन हमलों में हिजबुल्ला के कई वरिष्ठ नेताओं की मौत हुई थी। वहीं इस संघर्ष के कारण अब तक 4,000 से ज्यादा लेबनानी नागरिक मारे गए, जबकि 60,000 से अधिक इस्राइली लोगों को अपने घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की
वहीं फिर से शुरू हो रहे इस संघर्ष को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह संघर्ष आगे बढ़ा, तो यह पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर सकता है। इधर, संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।