Breaking News

95 वर्ष की आयु में केन्या के पूर्व राष्ट्रपति का हुआ निधन, इस जानलेवा बीमारी से थे पीड़ित…

केन्या के पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अरप मोई का मंगलवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।केन्या सिटिजन टीवी ने मोई के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, ‘मोई अक्टूबर 2019 से अस्पताल में भर्ती थे।’

केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने आधिकारिक तौर पर मोई के निधन की घोषणा की। मोई 1978 से 2002 तक देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे। उनके राष्ट्रपति रहने के पड़ोसी देशों के साथ केन्या के अच्छे संबंध रहे। लेकिन उनके आलोचक उनपर गरीबी और आर्थिक संकट से निपटने में असफल रहने की बात करते थे।

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...