Breaking News

ATM कार्ड का इस्तेमाल किए बिना भी निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे…

हाल के समय में तकनीक के जरिये काम जितना आसान हो रहा है, दूसरी ओर इसी तकनीक ने नई-नई मुसीबत खड़ी कर दी है। ऐसे में सबसे ज्यादा धोखाधड़ी बैंकिंग क्षेत्र में देखने को मिल रही है। चाहे वो इंटरनेट बैंकिंग हो या ATM के जरिये पैसे निकालना। फिलहाल एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. इससे बचने के लिए आप बिना कार्ड इस्तेमाल किए भी पैसे निकाल सकते हैं। आइये जानते हैं बिना कार्ड यूज किए कैसे निकालें पैसा-

SBI ATM, बिना कार्ड निकालें पैसे-

स्टेप 1- SBI ने YONO ऐप की शुरुआत की है। जिसकी मदद से बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाला जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको SBI YONO डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2- इसके बाद आपको अपनी नेटबैकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा। इसके लिए आपके पास एक्टिव इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए। एक्टिव यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद दोबारा लॉगिन पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3- अब आपको एसबीआई योनो डैशबोर्ड नजर आएगा, यहां पर आपको अपने अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस वेबसाइट के जरिए कार्डलेस कैश निकासी के लिए वेबसाइट में नीचे की ओर ‘माई रिवार्ड्स’ सेक्शन में स्क्रॉल करना होगा। यहां पर आपको 6 विकल्प YONO Pay, YONO Cash, Bill Pay, Products, Shop, Book & Order जैसे ऑप्‍शंस नजर आएंगे। इनमें से आपको YONO Cash टैब पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- यहां पर आप प्रति-दिन कितनी लेनदेन कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी मिलेगी। नेट बैंकिंग यूजर एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपये से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। एक दिन में योनो वेबसाइट के जरिए एसबीआई एटीएम से आप अधिकतम 20,000 रुपये निकाल सकते हैं। आप बिना डेबिट कार्ड या बिना योनो ऐप वाले स्मार्टफोन से यह ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद ‘Request YONO Cash’ पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 5- ‘Request YONO Cash’ के अंदर आप सेविंग अकाउंट में बैलेंस राशि देख सकते हैं। बैलेंस राशि वाले टैब के नीचे दी गई जगह में आपको वह राशि दर्ज करनी है जो आप निकालना चाहते हैं। इसके बाद ‘Next’ पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 6- ट्रांजेक्शन के लिए 6 अंकों का YONO कैश पिन दर्ज करके YONO वेबसाइट के माध्यम से नकद निकासी की प्रक्रिया शुरू कीजिए।

इस सर्विस में दो तरह से पुष्टि की जाती है पहला 6 अंकों का नकद पिन, जिसे आपको वेबसाइट पर बनाना होगा। दूसरा आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए 6-अंकों का रेफरेंस नंबर मिलेगा। साधारण फोन के जरिए भी यह लेनदेन किया जा सकता है। कार्डलेस कैश निकासी के लिए आपको 30 मिनट की समय सीमा के अंदर नजदीकी एसबीआई एटीएम में जाकर इस रेफरेंस नंबर को दर्ज करना होगा। एक बार जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद एटीएम से कैश निकल जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...