Breaking News

अस्पताल में हमला, दस की मौत

उत्तर पश्चिम सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले दो अस्पतालों पर किए गए हवाई हमलों में दो नवजात बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि ये लोग गुरुवार को विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलिब में हुए हवाई हमलों में मरने वाले 19 लोगों में शामिल हैं। दिर शार्की के गांव में एक अस्पताल को निशाना बनाया गया था, वहां मौजूद एक संवाददाता ने भारी नुकसान और वार्डों का मलबा देखा।
प्रांत में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बार है जब किसी चिकित्सा केंद्र पर हवाई हमला किया गया है। प्रांत विद्रोही एवं जिहादी समूहों के कब्जे में है। उन्होंने कहा कि दिर शार्की के ‘‘बाहरी क्षेत्र में स्थित अस्पताल पर आज सुबह रूसी विमान ने लगातार चार हवाई हमले किए।’’ आब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल ने कहा, ‘‘ऑक्सीजन की मशीन नष्ट होने से इन्क्यूबेटर (नवजात बच्चों को रखने की मशीन) में दो बच्चों सहित आपात विभाग में मौजूद छह नागरिकों की मौत हो गई।’’



About Samar Saleel

Check Also

श्रीलंका में सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव, विक्रमसिंघे ने निर्दलीय मैदान में उतरने का किया एलान

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सितंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार ...