Breaking News

मैक्सिको में नशा मुक्ति केन्द्र पर हमला, गोलीबारी में 24 लोगों की मौत-7 घायल

मैक्सिको के एक नशा मुक्ति केंद्र में बुधवार को कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि केंद्र पंजीकृत भी नहीं है. गुआनाजुआटो में पुलिस ने बताया कि हमला इरापुआटो शहर में बुधवार को किया गया. सात घायलों में से तीन की हालत गंभीर है.

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने केंद्र में सभी को निशाना बनाया. किसी का अपहरण नहीं किया गया है. गोलीबारी करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन गवर्नर डिगो सिन्हूई ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह इसमें शामिल हैं.

इससे पहले भी शुक्रवार को मेक्सिको के सल्मांका शहर में गोलीबारी हुई थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक कुछ हमलावरों ने सल्मांका में घुस कर गोलीबारी करना शुरू कर दिया था. अगस्त में मिचोआकेन में 9 लोग एक पुल से लटके मिले थे साथ में सात लोगों की सड़क पर लाशें मिली थीं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

आज का राशिफल: 25 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपके परिवार की कलह ...