Breaking News

औरैया: 29 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कुल मरीज 2126 हुए

औरैया। जनपद में गुरूवार को 29 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2126 हो गई है। वहीं 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1721 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक 29 और मरीज पाये गये हैं।

जिसमें औरैया शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा व भीकमपुर में दो-दो, ओमनगर में एक, औरैया ग्रामीण क्षेत्र के भैरोपुर भासेन महमूदपुर, अलीपुर, बसन्तपुर, पुर्वा रहट व सौ शैय्या जिला चिकित्सालय में एक-एक, भाग्यनगर दिबियापुर क्षेत्र के जसा का पुर्वा में तीन, देबरपुर मेंं दो, रानानगर, बैसुन्धरा व कंचौसी में एक-एक, अजीतमल बाबरपुर क्षेत्र के अम्बेडकरनगर व गांधीनगर में एक-एक, बिधूना क्षेत्र के सिरयावा में तीन व धरमंगदपुर में एक, अछल्दा क्षेत्र के पुराना अछल्दा में एक मरीज निकला है।

इसके अलावा जालौन जिला के दो, इटावा जिला के एक व एक अन्य मरीज ने अपनी जांच औरैया में करायी और वह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, शेष को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आज 15 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 14 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2126 मरीज पाये जा चुके हैं, जिनमें 1721 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 385 मरीज एक्टिव हैं।

वहीं अब तक 20 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 1106 सैम्पल लिये गये, जिसमें एन्टीजन के 633, आरटीपीसीआर के 471 व ट्रू नॉट के दो सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 40422 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 37774 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1406 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 40422
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 37774
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1406
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 2126
अब तक ठीक हुये मरीज – 1721
गुरूवार को पाजिटिव निकले मरीज – 29
गुरूवार को ठीक हुये मरीज – 15
गुरूवार को लिये गये सैम्पल – 1106
एक्टिव केसो की संख्या – 385
मृत्यु केस – 20

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...