Breaking News

कम पैसे खर्च करके भी यादगार मनाया जा सकता है हनीमून

अक्‍सर लोग शादी में खूब पैसे खर्च कर देते हैं। जि‍सके बाद वे हनीमून का बजट थोड़ा कम रखते हैं या फ‍िर कुछ लोग कम पैसों में ही यादगार हनीमून मनान चाह‍ते हैं। खैर वजह कुछ भी हो लेक‍िन बहुत से लोग कम बजट में घूमने वाली खूबसूरत जगहों की तलाश करते हैं। ऐसे में आइए यहां पढ़े कम बजट में हनीमून मनाने के ल‍िए भारत की 5 जगहों के बारे में…
लक्षद्वीप: 
शांत और खूबसूरत जगह पर हनीमून मनाने की चाहत है तो फ‍िर लक्षद्वीप द्वीप समूह का प्‍लान क‍िया जा सकता है। अरब सागर का यह छोटा सा द्वीप अपनी अद्वितीय सुंदरता के ल‍िए जाना जाता है। यहां पर पार्टनर के साथ को रंगीन मछल‍ियों व वॉटर स्पोर्ट का भरपूर मजा लि‍या जा सकता है। यहां पर 30,000 रुपये में 5 द‍िन का हनीमून मनाया जा सकता है।
खज्जियार: 
ज‍िन लोगों की चाहत स्विटजरलैन्ड में हनीमून मनाने की हैं तो फ‍िर वे भारत का स्विटजरलैन्ड कहे जाने वाले हि‍माचल प्रदेश के खज्जियार चले जाएं। चम्बा वैली में देवदार के ऊंचे-ऊंचे, हरे-भरे पेड़ों के बीच बसा खज्जियार देखने में काफी खूबसूरत लगता है। यहां कम दामों में भी अच्‍छे होटल लेकर यहां की खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ एक अच्‍छा समय ब‍िता सकते हैं।
गोवा: 
गोवा के समुद्र तटों में अपने कपल के साथ रोमांस का एक अलग ही मजा है। शाम को डूबते सूरज की खूबसूरती को समुद्र तट पर टहलते हुए देखना क‍िसी कल्‍पना से कम नही है। समुद्र तटों के अलावा गोवा के स्‍पा सेंटर्स में जाकर भी इंज्‍वॉय क‍िया जा सकता है। सबसे खास बात तो यह है क‍ि यहां पांच रातों और छह दिन के लिए करीब 8000 रुपये से 36,000 रुपये के बीच का खर्च आएगा।
 
गंगटोक: 
स‍िक्‍ि‍कम का गंगटोक भी रोमांचक हनीमून के ल‍िए बेस्‍ट है। दार्जिलिंग के करीब गंगटोक में पाटर्नर संग टाइगर हिल ट्रेकिंग और सनसेट का जबरदस्‍त मजा ल‍िया जा सकता है। यहां के खूबसूरत लैंडस्केप देखने के बाद कुछ देर के ल‍िए पलके झपकने का नाम नहीं लेती हैं। इसके अलावा यहां मिरिक और आर्टियर लेक में बोटिंग की जा सकती हैं। यहां भी करीब 25,000 रुपये का खर्च आएगा।
कूर्ग: 
अगर हनीमून एलबम में बेहद खूबसूरत जगह को सहेजना चाह‍ते हैं तो फ‍िर कर्नाटक के कुर्ग चले जाएं। हनीमून पर पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए यह जगह शानदार है। यहां एब्बे फॉल्स और इरुपू फॉल्स के पास तस्‍वीरें क्‍ल‍िक कराने व कॉफी के बागान और सबसे ऊंची चोटी पर ट्रेकिंग का मजा ल‍िया जा सकता है। यहां पर तीन दिन और दो रातों के लिए करीब 20,000 रुपये का खर्च आएगा।

About Samar Saleel

Check Also

युवा भारतीय महिलाओं की उभरती आकांक्षाएं, पारंपरिक सामाजिक संरचनाओं और मानदंडों को चुनौती देती महिलाएं

पिछले एक दशक में युवा भारतीय महिलाओं की आकांक्षाओं में एक परिवर्तनकारी बदलाव देखा गया ...