Breaking News

टी20 मैच में टीम इंडिया ने दर्ज की धमाकेदार जीत, इस खिलाडी ने 40 गेंदों में खेली 62 रन की पारी

हिंदुस्तान व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. कैप्टन विराट कोहली व केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही हिंदुस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

40 गेंदों में खेली 62 रन की पारी

इस जीत का सेहरा विराट कोहली के सिर सजाया गया, लेकिन केएल राहुल की पारी को नहीं भूलना चाहिए. राहुल ने उस वक्त टीम के लिए अहम पारी खेली, जब रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. केएल राहुल ने पहले संभलकर खेलते हुए बाद में अपना गियर बदला व 40 गेंदों में 62 रन ठोक दिए. इस पारी में उन्होंने 5 चौके व 4 छक्के भी लगाए.

टी20 में सारे किए 1000 रन

अपनी इस पारी की बदौलत केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन भी सारे कर लिए हैं. जैसे ही राहुल ने इस मैच में 26 रन सारे किए, वैसे ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन सारे हो गए. राहुल से पहले 6 भारतीय खिलाड़ी टी20 में 1000 रन सारे कर चुके हैं. इनमें रोहित, विराट, धवन, युवराज, रैना व धोनी का नाम शामिल है.

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले सातवें भारतीय बने राहुल

इसके अतिरिक्त फास्टेस्ट 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केएल राहुल तीसरे नंबर पर रहे. उनसे आगे कोहली व बाबर आजम हैं. कोहली ने 27 मैचों में 1000 रन सारे किए थे, जबकि केएल राहुल ने 1000 रन सारे करने के लिए 29 पारियां खेलीं. वहीं बाबर आजम इसमें पहले जगह पर हैं, जिन्होंने 26 पारियों में 1000 रन सारे कर लिए थे.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...