Breaking News

अवध विविः ललित कला के छात्र-छात्राओं ने वाॅल पेंटिंग मे लिया हिस्सा

• तीन दिवसीय वॉल पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्यशाला का हुआ समापन

• स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत छात्रों ने कलाकृतियों में रंग भरा

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग एवं नगर निगम अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत छोटी देवकाली में स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय वॉल पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्यशाला का समापन हुआ।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया। मौके पर अयोध्या नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं की कृतियों में रंग भरकर उनको प्रोत्साहित किया।

सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता जी ने भी वॉल पेंटिंग की कृतियों में अपना योगदान दिया। ललित कला विभाग के समन्वयक डॉ सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि विभागीय शिक्षिकाओं के निर्देशन में सुगमता पूर्वक कार्यशाला सम्पन्न हुई।

इस कार्यशाला में अयोध्या सौंदर्यीकरण में मधुबनी वॉल पेंटिंग के माध्यम से कलाकृति को अंकित किया गया। ललित कला विभाग की शिक्षिका डॉ सरिता सिंह ने इस तीन दिवसीय वॉल पेंटिंग कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को तकनीकी बारीकियों समझाया।

उन्होंने कहा, विद्यार्थियों ने कलाकृतियों में सृजनात्मक को उकेरा है। इस कार्यशाला में खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा, विजेंद्र वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, सौरभ यादव, कृष्णा भानु सिंह, आकांक्षा राय, स्नेहा आजाद, अन्नू, सुमन रॉय, आकांक्षा सिंह, सूरज, अवंतिका वर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, माण्डवी मालवीय, जिज्ञासा गुप्ता सहित अन्य विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...