Breaking News

अपर जिलाधिकारी ने फीता कटकर किया मीडिया कैम्प का उदघाटन

कासगंज। प्रान्तीय मेलामार्ग शीर्ष महोत्सव के प्रांगण मे उपरांत मंगलवार को अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सर्व प्रथम कार्य क्रम का शुभारंभ करते हुए अपर जिलाधिकारी ने मा शारदे के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात इसी क्रम मे नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने मा शारदे के चरणो मे पुष्प अर्पित किए।

जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची राम बारात, रामनगरी में हुआ भव्य स्वागत,

कार्यक्रम को आगे बडाते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का सम्मान एनयूजेआई शाखा कासगंज के जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुष्प माला व पटका पहनाकर सम्मानित किया।

ण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में सीएमएस शिक्षिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन

वही नगरपालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे को एनयूजेआई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम पाण्डेय ने प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। एसडीएम न्यायिक अनेक सिंह एवं सोरों थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र एवं मार्गशीर्ष मेला प्रभारी राजीव कुमार यादव को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है समाचार पत्र कोई छोटा बडा नही होता छोटे छोटे समाचार पत्र दुआरा ही बडी खबर को समाज मे प्रकाशित किया जाता है।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अजय झंवर ने कहा कि पत्रकाररिता एक जोखिम भरा कार्य है कही रात्रि मे एक्सीडेंट होता है या पुलिस से बदमाशो की मुठभेड होती है तो वहा भी हमारा पत्रकार साथी बिना सुरक्षा के खबर को कवरेज करता है. वयोवृद्ध वरिष्ठ पत्रकार श्रीकृष्ण शरद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

अविवि के सेमेस्टर परीक्षा केन्द्रों का कुलपति ने किया निरीक्षण

कार्यक्रम का संचालन डा विनय शौनक ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज पाराशर, विक्रम पाण्डेय ने आये हुए अतिथियो का पुष्पमाला व पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार शेखर गौड, अवधेश दीक्षित, आयुष भारद्वाज, विजय दुवे, दिलीप कमठान, अश्वनी महेरे, गौरव मौर्य, रमाकांत तिवारी, श्रीभगवान पाराशर, पंकज पाराशर, दीपक पाराशर, राजीव तिवारी,नुरूल इस्लाम, विजय पुन्डीर, अमित उपाध्याय, चेतम गौतम, शिवप्रताप सोलंकी, प्रशांत सोनी, सुनील, सुबोध माहेश्वरी, विष्णु नवल, सोनू उपाध्याय, कपिल दीक्षित, सचिन उपाध्याय, रवि श्रोत्रिय, राहुल दुबे सहित आदि बडी संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

महिला सांसद से दुर्व्यवहार पर महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, दी यह प्रतिक्रिया

संसद भवन में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। भाजपा ने ...