Breaking News

अवध विश्वविद्यालय : हर्षित पांडे मिस्टर फ्रेशर एवं हर्षिता पांडे मिस फ्रेशर चुनी गईं

• विद्यार्थी अनुशासन में ही रहकर शिक्षा पूर्ण करेंः प्रो चयन कुमार मिश्र

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में संचालित बीएससी प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं द्वारा नवागत छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएससी प्रोग्राम के समन्वयक प्रो चयन कुमार मिश्र द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।

सिंधी अनुवाद में रोजगार के तेजी से बढ़े हैं अवसर- डाॅ दिनकर

अवध विश्वविद्यालय : हर्षित पांडे मिस्टर फ्रेशर एवं हर्षिता पांडे मिस फ्रेशर चुनी गईं

इस फ्रेशर्स पार्टी में द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा नवागत छात्रों के लिए मनोहारी प्रस्तुति की गई। जिसमें नृत्य, गायन, रैंप वॉक, मिमिक्री, हास्य कविता व अन्य प्रतिभाओं का परिचय दिया गया। इसमें ’हर्षित पांडे को मिस्टर फ्रेशर एवं हर्षिता पांडे को मिस फ्रेशर’ चुना गया। इन दोनों को क्राउन पहनाकर स्वागत किया गया।

Please also watch this video 

इस अवसर पर समन्वयक प्रो चयन कुमार ने नवागत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन में रहते हुए शिक्षा को पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को कई महापुरुषों के उद्धरण देते हुए जीवन में सफल होने के मंत्र दिए।

दीक्षांत समारोह के बाद दीपोत्सव में नया इतिहास बनाएगी युवा शक्ति- प्रो हिमांशु शेखर सिंह

अवध विश्वविद्यालय : हर्षित पांडे मिस्टर फ्रेशर एवं हर्षिता पांडे मिस फ्रेशर चुनी गईं

मौके पर बीएससी प्रोग्राम के शिक्षक डाॅ दीपक वर्मा, डॉ जितेंद्र कौशल श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार, डॉ अश्वनी कुमार, डाॅ अमिता सिंह, डॉ मिथिलेश तिवारी, डॉ गया प्रसाद, डॉ ज्ञानेश्वर गुप्ता, डॉ संदीप रावत एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

संगीत एवं नृत्य परीक्षा में सीएमएस छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, ‘विशारद’ की उपाधि प्राप्त की

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल चौक कैम्पस के तीन प्रतिभाशाली छात्रों संस्कृति अग्रवाल, विदुषी सक्सेना एवं ...