Breaking News

आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष रुचिरा सेनगुप्ता ने मध्य कमान अस्पताल का दौरा किया

लखनऊ। रुचिरा सेनगुप्ता (क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा, मध्य कमान) ने लखनऊ छावनी स्थित कमान अस्पताल, मध्य कमान का दौरा किया और अत्याधुनिक ‘मानव दूध बैंक’ मातृ सुधा का उद्घाटन किया।

लड्डू विवाद के बीच सनातन धर्म पर रार, उदयनिधि स्टालिन के बयान पर एक साल बाद पवन कल्याण का पलटवार

आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष रुचिरा सेनगुप्ता ने मध्य कमान अस्पताल का दौरा किया

इस अनूठी और नवीन सुविधा से नवजात गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती क्षेत्र के उच्च जोखिम वाले नवजात शिशुओं को अत्यधिक लाभ होगा। मानव दूध बैंक उन शिशुओं की देखभाल करेगा जहां विभिन्न कारणों से मां का दूध तुरंत उपलब्ध नहीं होता है।

Please watch this video also 

वैज्ञानिक शोध से यह साबित हुआ है कि जिन शिशुओं को केवल माँ का दूध दिया जाता है, उनमें वैकल्पिक आहार की तुलना में बेहतर प्रतिरक्षा और अच्छे न्यूरोलॉजिकल परिणाम होते हैं।

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को लगाएं इस खास चीज का भोग

आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष रुचिरा सेनगुप्ता ने मध्य कमान अस्पताल का दौरा किया

उन्होंने ऑन्कोलॉजी वार्ड, प्रेरणा सेल, अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (ईआईसी) और सूर्य सैनिक निवास का भी दौरा किया और मरीजों और उनके परिवारों से बातचीत की।

माता सीता की कुलदेवी हैं छोटी देवकाली

आवा की क्षेत्रीय अध्यक्ष रुचिरा सेनगुप्ता ने मध्य कमान अस्पताल का दौरा किया

क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा ने मरीजों के साथ बातचीत की और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने में टीम ‘सूर्य हीलर्स’ के सराहनीय प्रयासों की सराहना की।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

महाकुंभ में बसों की तरह ट्रेनों के अंदर मिलेंगे रेल टिकट, टिकट काउंटर पर नहीं लगाई पड़ेगी लाइन

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन इस बार एक विशेष व्यवस्था करने जा रहा है। ...