Breaking News

अयोध्याः बोलेरो और बस की भीषण टक्कर, चार की मौत

अयोध्या कोतवाली के पाली पेट्रोल पंप के पास हुए एक भीषण हादसे में एक रोडवेज बस व बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बिहार से अमेठी जा रहे थे। बिहार के गांव मधवापुर थाना सिसवन जिला सिवान घर के रहने वाले छोटेलाल यादव परिवार सहित बोलेरो से जगदीशपुर अमेठी जा रहे थे। वह सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं।

बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे अयोध्या हाइवे के रघुकुल रेस्टोरेंट से एक किलोमीटर आगे चौकी क्षेत्र रायगंज स्थित पाली पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बोलेरो रोडवेज बस से भिड़ गई। बोलेरो राजकुमार पुत्र छोटे लाल यादव चला रहे थे। बोलेरो में उनकी मां (50 वर्ष), पत्नी देवी, बहन प्रियंका (25 वर्ष), भाई अशोक कुमार व भांजा सवार थे। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस जिला अस्पताल लेकर गई। जिसमें से चार की मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

Iran and Israel : इस युद्ध का भविष्य अनिश्चित है, इसके परिणाम पूरी दुनिया को प्रभावित करेंगे

ईरान-इजरायल युद्ध (Iran-Israel War) थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच ...