Breaking News

आजाद हिंद भगत संगठन ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर क्रॉस कंट्री रेस का अयोजन किया

सीतापुर। प्रखर राष्ट्रवादी विश्व में भारतीय संस्कृती को गौरवान्वित करने वाले, युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आजाद हिन्द भगत संगठनआजाद हिन्द भगत संगठन ने तृतीय क्रॉस कंट्री रेस का अयोजन किया। रेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार अति विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा अचिन मेहरोत्रा जिला महामंत्री राजेश शुक्ला विश्राम सागर राठौर द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री को लेकर महुआ ने कसा तंज चाय बनाने में आजमाया हाथ कहा- क्या पता यह मुझे कहां ले जाए

रेस में महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक से छे विजता खिलाड़ियों को क्रमश: उपहार भेंट किए गए।महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रुचि श्रीवस्तव को उपहार स्वरूप गोल्ड मेडल व केटल,द्वितीय पर रोशनी को सिल्वर मेडल, तृतीय पर भावना को ब्रॉन्ज मेडल, चौथे पर अंजली राज पांचवें पर अल्का राज व छठे पर शिवानी दीक्षित विजय हुई।

पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर दिव्यांशु कुमार को उपहार स्वरूप गोल्ड मेडल व प्रेस, द्वितीय पर अभिषेक को सिल्वर मेडल, तृतीय पर शुभम श्रीवास्तव को ब्रॉन्ज मेडल, चौथे पर अंकित कुमार, पांचवें पर अतुल कश्यप व छठे पर सचिन कुमार विजय हुए। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने सम्मानित करते हुए ट्रैक सूट भेंट किए। सभी अथितियों ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया गया। इस मौके पर खैराबाद ब्लॉक प्रमुख अजय विश्वकर्मा, भाजपा नेता संजय मिश्रा, जिला महामंत्री बीजेपी युवा मोर्चा अनूप विश्वकर्मा, राज शर्मा, सागर गुप्ता, कामेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। रेस का अयोजन संगठन के क्रीड़ा संभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश व जिला उपाध्यक्ष शीतांशु के देख रेख़ में सफल हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रभात व जिला प्रवक्ता रत्नेश द्वारा किया गया।

राजभवन में गुल्ली डंडा से लौटी बचपन की यादें

कार्यक्रम के आयोजक मण्डल में संगठन के मंडल महामंत्री शरद हिन्दू, जिला संयोजक सत्यम, जिलाध्यक्ष वैभव हिन्दू, नगर अध्यक्ष प्रथम प्रशांत हिंदू, नगर अध्यक्ष द्वितीय ऋषभ हिंदू, जिला महामंत्री मयंक, जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल , विकास, अनूप, जिला मंत्री शरद, रजत, जिला आईटी सेल प्रभारी अभिलाष, नगर इकाई से हर्षित, आनंद, ईशान, एकांश, देवांश, मनीष, पियूष, देवांश, आकाश, अग्निवेश, ऋषभ, वरुण, दीपक, प्रतीक, प्रांजल, दीपक गोलू, प्रखर आदि पदाधिकारी उपस्थिति रहे। संगठन के संस्थापक अभिमन्यु ने युवा दिवस के मौके पर आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में जीते हुए खिलाडि़यों को बधाई दी व प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी में बिखरे पंजाबी समाज को एकजुटता की कवायद

पंजाबी संगठन, यूपी की कपूर कंपनी के समीप एक होटल में हुई बैठक में वक्ताओं ...