• वर्ष 2022 में 1500 से ज्यादा मिले एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के केस
औरैया। पल्मोनरी टीबी (फेफड़ों की टीबी) के साथ ही एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी भी लोगों की सेहत को प्रभावित कर रही है। जनपद में वर्ष 2022 के आंकड़ों पर गौर करें तो 1657 एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के मरीज मिले हैं। नियमित उपचार से मरीजों को इस बीमारी से छुटकारा मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें – एक बार फिर अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया पुत्री को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संत कुमार ने बताया कि फेफड़े की टीबी को पल्मोनरी और शरीर के अन्य हिस्से की टीबी को एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी कहा जाता है। टीबी के मरीजों में करीब 70 फीसदी में पल्मोनरी और 30 फीसदी में एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी होती है। एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी से ग्रसित मरीजों से दूसरों को खतरा कम होता है, जबकि पल्मोनरी टीबी दूसरों को ज्यादा संक्रमित कर सकता है।
एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी जिसे होता है, उसे सूजन, दर्द, हल्का बुखार, रात में पसीना, भूख नहीं लगती है। डॉ.कुमार ने बताया कि एक्स्ट्रा #पल्मोनरी टीबी पल्मोनरी टीबी के साथ भी हो सकती है। इस प्रकार की टीबी अधिकतर कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों और छोटे बच्चों में अधिक पायी जाती है। एचआईवी से पीड़ित लोगों में, एक्स्ट्रा पल्मोनरी #टीबी की संभावना अधिक होती है। एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी को अंगों के हिसाब से नाम दिया गया है। मुख्यत: हड्डी, रीढ़ की हड्डी, आंत, गले की कंठमाला और फेफड़ों में पानी का उतर आना एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी की श्रेणी में आते हैं।
इसे भी पढ़ें – पुण्यतिथि पर पूर्व शिक्षक को किया याद, गरीबो व असहायों को वितरित किये स्वेटर, दही-जलेबी के प्रसाद का हुआ वितरण
जिला कार्यक्रम समन्वयक श्याम कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में जनवरी माह से नवम्बर माह तक 1657 लोगों में एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी की पुष्टि हुई है ।
एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के लक्षण
1- यदि रोगी के लिम्फ ग्रंथि में टीबी के जीवाणु हैं तो रोगी की लिम्फ ग्रंथि फूल जाएगी और दर्द होगा।
2- हड्डियों और जोड़ों के क्षय रोग में, रोगी को उस स्थान पर तेज दर्द और सूजन हो जाती है।
3- मस्तिष्क टीबी में कई तरह के लक्षण होते हैं, जिसमें दोहरी दृष्टि, भ्रम शामिल हैं। रोगी को सिरदर्द की शिकायत भी हो सकती है।
4- पेट में टीबी होने पर मरीजों को दर्द और पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
5- जेनेटिक यूरिनरी टीबी में बार-बार पेशाब आना और पेशाब में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं।
यह लक्षण दिखें तो कराएं जांच
जिला पीपीएम समन्वयक रविभान सिंह ने बताया कि दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम को हल्का बुखार आना, वजन कम होना और भूख न लगना सामान्य लक्षण हैं। ऐसे लक्षण मिलने पर तत्काल जांच कराएं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर