Breaking News

डीसीएम व ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहनों के चालक घायल

ऊंचाहार/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर डीसीएम व ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चालकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रविवार की दोपहर सबीसपुर के निकट प्रयागराज की ओर जा रही डीसीएम की स्वराज कम्पनी के ट्रैक्टर लादकर जा रहे ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई, घटना में डीसीएम चालक पंकज कुमार 34 निवासी उदयपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ व ट्रेलर चालक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से हालत नाजुक होने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. एम के शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मिड-कैरियर प्रशिक्षण पर आए IFS अधिकारियों ने यूपी कौशल विकास प्रयासों की ली जानकारी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता प्रमुख सचिव डॉ ...