Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय के बीटेक बायोटेक के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप के लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में चयन

लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के बीटेक् विभाग के 4 विद्यार्थियों का इंटर्नशिप के लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में चयन हुआ है।

चतुर्थ वर्ष के चार विद्यार्थियों क्रमशः आकांक्षा मौर्य, अदिति सिंह, दीपशिखा तिवारी तथा संस्कृति यादव का चयन अलग अलग प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है। आकांक्षा का चयन नेशनल सेन्टर फ़ॉर सेल साइंसेज पुणे, महाराष्ट्र में हुआ है।

भाषा विश्वविद्यालय: विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय रोजगार परीक्षा का आयोजन

यह संस्थान हर विश्विद्यालय से सिर्फ एक विद्यार्थी का ही चयन प्रति वर्ष करता है। इसी क्रम में अदिति का चयन रीजनल सेन्टर फ़ॉर बायोटेक्नोलॉजी में हुआ है। इसके अलावा दीपशिखा तथा संस्कृति का चयन एसजीपीजीआई में हुआ है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 22 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

इस अवसर पर संकाय के निदेशक प्रो एस के त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये विद्यार्थियों के भविष्य के लिए एक सुअवसर है और इससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी।

इसके साथ ही विभाग के इंचार्ज डॉ नदीम अंसारी, सह आचार्य डॉ ममता शुक्ला, सहायक आचार्य डॉ मानवेन्द्र सिंह तथा निधि द्विवेदी सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...