कोरोना वायरस
सर्दी खांसी दर्द कफ, तन में तेज बुखार ।
होवें लक्षण साथ जो, फौरन लो उपचार ।।१।।हांथों को करते रहो, साबुन से तुम साफ ।
सिर्फ सफाई से गिरे, कोरोना का ग्राफ ।।२।।मिले न सेनेटाइजर, होना नहीं उदास ।
नींबू पानी घोल के, रख लो अपने पास ।।३।।रगडों खूब हथेलियां, साबुन पानी डाल ।
नाखूनों को काटकर, खुद का रखो खयाल ।।४।।सच्चाई को देखकर, मत होना तुम तंग ।
हम सब मिलकर लड़ेंगें, कोरोना से जंग ।।५।।कोरोना उनके कभी, फटकेगा न पास ।।
दूरी रखें समूह से, खुद पे दृढ़ विश्वास ।।६।।बेंच रहे जो ब्लैक में, सेनेटाइजर मास्क ।
उनकी करो शिकायतें, मानवता हित टास्क ।।७।।हांथ जोड़कर कीजिए, अभिवादन सम्मान ।
हांथ मिलाना छोड़कर, सबका रक्खो ध्यान ।।८।।कोरोना से लड़ रही, ज्यों भारत सरकार ।
इससे बचने के लिए, खुद भी हों तैयार ।।९।।हम सबका कर्तव्य है, रक्खें सुखी समाज ।
कोरोना की जांच में, भला कौन सी लाज ।।१०।।बीमारी गंभीर है, समझो गहरा मर्म ।
जांच कराने में नहीं, कहीं कोई भी शर्म ।।११।।अइसोलेशन कक्ष हैं, सब सुविधा सम्पन्न ।
अफवाहों में मत पड़ो, मन को रखो प्रसन्न ।।१२।।रोज विटामिन सी रहे, भोजन में भरपूर ।
खट्टे फल सेवन रखें, कोरोना को दूर ।।१३।।“चेतन” नितिन खरे
Tags Corona virus कवि "चेतन" नितिन खरे कोरोना वायरस नितिन खरे
Check Also
पत्रकारिता और मीडिया संस्थानों की अधोगति
स्वतंत्रता आंदोलन (Freedom Movement) और उसके बाद लगभग दो दशकों के दौर में निकलने वाली ...