Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय: विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय रोजगार परीक्षा का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय ने आज बीटेक अंतिम वर्ष और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय रोजगार परीक्षा का आयोजन किया। इसमें कुल 300 छात्र छात्राओ ने भाग लिया जिसमें बायोटेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विद्यार्थी शामिल रहे।

भाषा विश्वविद्यालय: विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय रोजगार परीक्षा का आयोजन

यह परीक्षा इंजीनियरिंग के निदेशक प्रो एसके त्रिवेदी एवं यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सदस्य निधि सोनकर द्वारा हायर मी संस्था के सहयोग से आयोजित करायी गई।

इस परीक्षा में वर्चुअल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर फ़ंडामेंटल, कम्युनिकेशन, पर्सनालिटी एवं उनके मौलिक क्षेत्र से प्रश्न पूछे गये। इस परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा जिससे विद्यार्थी अपना आत्म मूल्यांकन कर सकेंगे और साथ ही यह स्कोर कम्पनियो को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिए उपलब्ध कराये जा सकेंगे।

इस परीक्षा को आयोजित कराने में डॉ आर के त्रिपाठी, डॉ ममता शुक्ला, उनी कृष्णा एवं सत्येन्द्र शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...