लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 22 छात्रों का वेर्ज़ेयो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ। जिसमें बीटेक के 14 छात्रों अनामिका सिंह, दिव्याशी, कार्तिकेय श्रीवास्तव, राशि सिंह, रूपांजलि दीक्षित, अनन्या यादव, अमिय, प्रखर नामदेव, साक्षी वर्मा, शिवम सिंह, ज़ेबा सुल्ताना, अतुल कुमार, नितिन वर्मा, अभिनव तथा बीसीए के 01 छात्र मनप्रीत सिंह एवं एमसीए के 6 छात्रों कृतिका, मुहम्मद अब्दुल्लाह, नेहा, प्रतिष्ठा पाण्डेय, शिवेंद्र त्रिपाठी, श्वेता यादव और एमबीए की 01 छात्रा दीपशिखा पांडे का चयन बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ।
इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी ने छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 17000 रूपये प्रति माह तथा 10000 रुपये इंसेन्टिव (परफॉरमेंस के आधार पर) और ट्रेनिंग के बाद छात्रों को अधिकतम 6.0 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया।
लखनऊ लिटफेस्ट ‘मेटाफर’ में शिक्षिका डॉ अलका सिंह महिला संवाद एवं उनसे जुड़े मुद्दों पर करेंगी चर्चा
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।