दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का बाबा रामदेव ने समर्थन किया है। उन्होंने यौन शौषण का आरोप झेल रहे भारतीय महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह सलाखों के पीछे भेजने की बात की है।
बाबा रामदेव और बृजभूषण सिंह का विवाद पहले से हैं। भाजपा सांसद ने पिछले साल पंतजलि के उत्पादों पर सवाल उठाया थाथ उनका आरोप था कि बाबा रामदेव पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करते हैं। इसके अलावा समाना को भी नकली बताया था।
बाबा रामदेव ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा, “देश के पहलवानों का जंतर-मंतर का बैठना और वह भी एक कुश्ती आयोग के अध्यक्ष पर दुराचार और व्यभिचार करने के आरोपों के साथ ये बहुत ही शर्मनाक है।
ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए और रोज वह रोज जो मुंह उठा-उठा करके मां, बहन, बेटियों के बारे में बकवास कर रहा है। ये बहुत ही निंदनीय है।” बता दें कि बाबा रामदेव तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लेने भीलवाड़ा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए ये बात कही।