Breaking News

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में फुल फॉर्म में दिखे बाबर आजम, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम फुल फॉर्म में हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जमाया और अपनी टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ तीन वनडे की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

मैच में बाबर आजम ने 83 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. इसी शतक के साथ बाबर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे तेज 83 पारियों में 15 वनडे शतक जमाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

बाबर ने इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है. इससे पहले हाशिम अमला ने 86 और कोहली ने 106 वनडे पारियों में 15 शतक जमाए थे.

प्लेयर देश कितनी वनडे पारी में
बाबर आजम पाकिस्तान 83
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका 86
विराट कोहली भारत 106
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 108
शिखर धवन भारत 108

लाहौर वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट पर 348 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. यह इस टीम का पाकिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर रहा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट ने अपने करियर का पहला शतक भी जमाया. अपना चौथा वनडे खेल रहे मैक्डरमॉट ने 108 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली.

 

 

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...