चीनी कंपनी वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo U20 को अगर आप पहली सेल में नहीं खरीद पाएं है तो निराश न हो। वीवो यू20 को आज फिर एक बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की बिक्री अमेजन (Amazon) के अलावा कंपनी के ऑफिशियल साइट वीवो इंडिया स्टोर पर भी की जाएगी।
कंपनी इस फोन को आज दोपहर 12 बजे सेल में उपलब्ध कराएगी। वीवो यू20 की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये रखी गई है। बता दें कि आज वीवो यू20 की दूसरी सेल है।
Vivo U20 फोन की खासियतों की अगर बात करें तो फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो यू20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है।
की कीमत
वीवो यू20 की कीमत की अगर बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में पेश किया गया है। वहीं, इसके 6 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी गई है। इसे दो कलर वेरिएंट रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
ऑफर्स की अगर बात करें तो रिलायंस जियो यूजर्स को 6000 रुपये तक के फायदें ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा फोन को नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीदने का मौका है।