पाकिस्तान सरकार ने पूरे देश के लिए आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है.पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार बेहद घबराई हुई है. पाकिस्तान सरकार की ओर से आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उसकी ओर से आशंका जताई गई है कि आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) देश में हमला कर सकता है. पाकिस्तान सरकार का कहना कि उसकी और आतंकी संगठन के बीच शांति वार्ता रुक गई है.
पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि हाल ही में अफगानिस्तान के पाकतिका में आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से पाकिस्तान सरकार के अफसरों की मुलाकात हुई थी.पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया जा सकता है।
टीटीपी आलाकमान ने हाल ही में उसके दो कमांडरों की हत्या के बाद शहबाज सरकार से अफगानिस्तान में मुलाकात की थी। हालांकि बात नहीं बन सकी थी। जिसके बाद आतंकी खतरे की संभावना बढ़ गई है।इसका मकसद दोनों पक्षों के बीच ठहरी हुई शांति वार्ता को फिर से बढ़ाया जा सके.