अगले हफ्ते हड़ताल के कामकाज हड़ताल के कारण प्रभावित हो सकते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में बैंक यूनियनों ने अगले सप्ताह केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा की जा रही आल इंडिया जनरल स्ट्राइक में शामिल होने का फैसला किया है.
बैंक यूनियनों जैसे अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और बैंक कर्मचारी फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) ने 8 जनवरी को काम पर नहीं जाने को कहा है. इस बैंक हड़ताल के कारण बैंक शाखाओं और एटीएम सेवाएं बुधवार को प्रभावित हो सकती है.
हालांकि इस हड़ताल से एनईएफटी, आईएमपीएस और आरटीजीएस ट्रांसफर जैसी नेटबैंकिंग सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. हालही में ऑनलाइन एनईएफटी ट्रांसफर शुल्क आरबीआई द्वारा माफ कर दिया गया है.जबकि ट्रांसफर प्रक्रिया अब 24×7 उपलब्ध है. वेतन वृद्धि की मांग के अलावा, बैंक कर्मचारी संघ बैंकिंग सुधारों और बैंक विलय का भी विरोध कर रहे हैं.
उनका कहना है कि “बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए वेतन संशोधन की हमारी जायज मांग को देरी से समाप्त किया जा रहा है. बैंक स्ट्राइक को अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (AIBOA), भारतीय राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी महासंघ (INBEF) और भारतीय राष्ट्रीय बैंक अधिकारी कांग्रेस (INBOC) का भी समर्थन प्राप्त है.