रायबरेली। शहर के एक लान में उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तत्वाधान में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का भव्य स्वागत किया गया। सम्मानित किए गए सभी अधिवक्ताओं को व्यापार मण्डल की ओर से माल्यार्पण किया गया तथा अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि रायबरेली में हमेशा अधिवक्ताओं और व्यापारियों में सामन्जस्य रहा है। सेन्ट्रल बार के सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। भविष्य में अधिवक्ताओं से मिलकर अन्याय के विरूद्ध आवाज उठायेंगे।
सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र भदौरिया ने कहा कि अधिवक्ता व्यापारियों के हर दुःख में साथ रहेंगे। व्यापार मण्डल के प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समाज में अग्रणी भूमिका होती है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामन्त्री शशिकान्त शुक्ल ने कहा कि व्यापारियों ने अधिवक्ताओं का जिस आत्मियता से सम्मान किया है, अधिवक्ता समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
व्यापार मण्डल द्वारा आदित्य गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ला, विकास सिंह, अनिल प्रजापति, कैलाश बक्श सिंह, सुनील सिंह (मेजर), प्रमोद चैधरी, सबिस्ता बृजेश, सुधाँशु नाथ सिंह, इसरार खान, गंगा प्रसाद रस्तोगी, आनन्द गुप्ता, आशीष बापजेयी, अमित बाजपेयी, मयंक मिश्रा, संतोष सिंह, शोभित श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजेश यादव, कमलेश चन्द्र पाण्डेय, रंजीत यादव, विकास त्रिपाठी, वकील अहमद, मधुर शर्मा, सी.के. त्रिवेदी, देवेश शुक्ला, आनन्द दीक्षित, नीतिश शुक्ला, गोविन्द सिंह चैहान आदि अधिवक्ता सम्मानित किये गये।
इस अवसर पर मनोज गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, जितेन्द्र मौर्या, मो. शाकिब कुरैशी, अश्वनी श्रीवास्तव, बाबू भाई, पवन अग्रहरि, शिवप्रकाश बाजपेयी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा