Breaking News

बरेका महिला कल्याण संगठन सामाजिक कार्यों में दे रहा योगदान, महाप्रबंधक ने की प्रशंसा

वाराणसी। बरेका महिला कल्याण संगठन ने कोविड महामारी के दूसरे लहर के दौरान की गई उत्कृष्टं सेवाओं के लिए महाप्रबंधक अंजली गोयल ने सराहना की है। उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के दौरान बरेका महिला कल्याण संगठन ने बरेका के आस-पास के गांव व कस्बों के निर्धन, अशक्त व्यक्तियों में खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर सहित आवश्यक समानों का वितरण किया।

इसके अतिरिक्त उक्त संगठन द्वारा लोगों में जन जागरूकता फैलाकर संक्रमण से बचाव व टीकाकरण के लिए प्रोत्सा‍हित किया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरेका महिला कल्याण संगठन ने बरेका चिकित्सालय में भर्ती मरिजों में फलों की टोकरी का वितरण एवं उपहार स्‍वरूप एक आलमारी प्रदान की।

महाप्रबंधक अंजली गोयल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में उक्त आलमारी की चाभी प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत मल्लीक को भेंट की।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...