Breaking News

5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y3 का बेस मॉडल

4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ Vivo Y3 के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, कि इस नए वेरिएंट को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसे 1,098 CNY (लगभग Rs 11,000) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, इंक ब्लू और डार्क रेड।

Vivo Y3 के फीचर

Vivo Y3 में 6.35 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,544 x 720 पिक्सल दिया गया है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन फीचर दिया गया है। इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें फुल व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा, क्योंकि इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 फीसद तक का दिया गया है। फोन MediaTek P35 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा

इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जो 120 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

फोन फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी, ड्यूल इंजन फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...