Breaking News

इस वजह से रावण को देखते ही अपने हाथ में घास का तिनका उठा लेती माता सीता

नवरात्र के इस 9 दिनों के पर्व का संबंध केवल मां दुर्गा के 9 स्‍वरूपों से ही नहीं बल्कि प्रभु श्रीराम से भी है जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि शारदीय नवरात्र के मौका देश भर में जगह-जगह राम लीला का आयोजन होता है  फिर राम नवमी धूमधाम से मनाई जाती है ऐसे में दशहरे के दिन लंकापति रावण का दहन होता है  इस मौका पर हम आपके लिए लेकर आए हैं रामायण का एक रोचक किस्सा जिसमे हम आपको बताएंगे माता सीता रावण को देखते ही अपने हाथ में घास का तिनका उठा लेती थीं आइए जानते हैं

कथा – रावण जब सीताजी का हरण करके लंका ले गया, तब माता सीता अशोक वाटिका में वट व्रक्ष के नीचे बैठकर केवल प्रभु श्रीराम का स्‍मरण  चिंतन करतीं रहती थीं रावण बार-बार आकर सीताजी को धमकाता था लेकिन वह कुछ नहीं बोलती थीं यहां तक कि रावण ने श्रीराम के वेश में आकर माता सीता को गुमराह करने की प्रयास की लेकिन फिर भी पास नहीं हुआ रावण थक पराजय कर जब अपने शयन कक्ष में पहुंचा तो मंदोदरी जो यह सब पहले से जानती थीं, बोलीं आपने तो राम का वेश भी धरा था, फिर क्या हुआ रावण बोला, ‘जब मैं राम का रूप लेकर सीता के समक्ष गया तो सीता मुझे नजर ही नहीं आ रही थी ’ रावण अपनी समस्त ताकत लगा चुका था लेकिन जगत जननी मां को आज तक कोई नहीं समझ सका फिर रावण भी कैसे समझ पाता, लेकिन लंकापति रावण भी कहां पराजय मानने वाला था

उसने फिर से माता सीता के करीब आने का कोशिश किया वह सीता मां से आकर बोला, ‘मैं तुमसे सीधे-सीधे संवाद करता हूं लेकिन तुम कैसी नारी हो कि मेरे आते ही घास का तिनका उठाकर उसे ही घूर-घूर कर देखने लगती हो क्या घास का तिनका तुम्हें राम से भी ज्यादा प्यारा है रावण के इस प्रश्न को सुनकर माता सीता बिलकुल चुप हो गईं  उनकी आंखों से आसुओं की धार बह पड़ी शायद वह मन ही मन उन खूबसूरत पलों के बारे में सोच रही होंगी जब श्रीराम से शादी करके अयोध्‍या आईं थीं  नई-नवेली दुल्‍हन के रूप में आदर सत्‍कार हुआ था माता सीता का बड़े आदर के साथ ग्रह प्रवेश हुआ  उत्‍सव मनाया गया उस वक्‍त एक परंपरा निभाई गई  उस परंपरा में उस घास का तिनके का रहस्‍य छिपा हुआ है नववधू जब ससुराल आती है तो उसके हाथ से कुछ मीठा पकवान बनवाया जाता है, ताकि ज़िंदगी भर परिवार के सदस्‍यों के बीच मिठास बनी रहे इसलिए सीताजी ने उस दिन अपने हाथों से घर पर खीर बनाई  समस्त परिवार, राजा दशरथ सहित चारों भ्राता  ऋषि संतों को परोसी

सीताजी ने जैसे ही खीर परोसना प्रारम्भ किया कि जोर से एक हवा का झोंका आया सभी ने अपनी-अपनी पत्तल संभाली सीताजी कुछ समझ पातीं कि राजा दशरथ जी की खीर पर एक छोटा सा घास का तिनका आकर गिर गया सीताजी ने उस तिनके को देख लिया, लेकिन अब खीर में हाथ कैसे डालें यह प्रश्न था तब सीताजी ने दूर से ही उस तिनके को घूरकर जो देखा, तो वो तिनका जलकर राख का एक छोटा सा बिंदु बनकर रह गया सीताजी ने मन ही मन सोचा कि अच्छा हुआ किसी ने नहीं देखा, लेकिन राजा दशरथ यह सब देख रहे थे फिर भी दशरथ जी चुप रहे  अपने कक्ष में चले गए  वहां सीताजी को बुलवाया फिर राजा दशरथ बोले, ‘मैंने आज भोजन के समय आपके करिश्मा को देख लिया था

आप साक्षात जगत जननी का दूसरा रूप हैं लेकिन एक बात आप मेरी जरूर याद रखना आपने जिस नजर से आज उस तिनके को देखा था उस नजर से आप अपने दुश्मन को भी मत देखना, इसलिए सीता जी के सामने जब भी रावण आता था तो वो उस घास के तिनके को उठाकर राजा दशरथ जी की बात याद कर लेती थीं सीताजी चाहतीं तो रावण को अपनी एक नजर से ही भस्‍म कर सकती थीं, लेकिन राजा दशरथ जी को दिए वचन की वजह से वह शांत रहीं

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...