दशहरा से पहले सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार (23 अक्टूबर, 2023) को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.दस ग्राम सोना सस्ता होकर 61,600 रुपये का हो गया है.
👉सर सैय्यद तो जंगे आजादी के खिलाफ थे, फिर जलसा कैसा?
एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 75,000 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये घटकर 61,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत भी 250 रुपये लुढ़ककर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,912 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी गिरावट के साथ 22.50 डॉलर प्रति औंस रही.
हॉल मार्किंग के जरिए कैसे गोल्ड की पहचान करें?
बता दें कि सरकार ने 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य कर दिया है. अब गोल्ड पर 3 तरह के चिन्ह होते हैं. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है. लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.