Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। विदित है कि भारत और उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों के विकास के लिए संकल्पित है।

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वर्कशॉप का आयोजन

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रभारी डॉ रूचिता सुजॉय चौधरी के आईसीएसएसआर स्पॉन्सर्ड कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में “जेंडर सेंसटाइजेशन थ्रू बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: अ रोड मैप फॉर सोशल चेंज” विषय पर एक दिवसीय पर अटल हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय में स्थित अटल सभागार में मुख्य अतिथि ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टोरेट ऑफ फैमिली वेलफेयर डा अश्विन कुमार एवं स्टेट टेक्निकल कोऑर्डिनेटर ऑफ UNICEF जावेद अंसारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

👉राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री योगी से मिले सपा के पांच विधायक, समर्थन का किया एलान

विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई। मंच पर मंचासीन अतिथियों को पौध अर्पण कर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंचासीन श्री जावेद अंसारी ने अपनी प्रेजेंटेशन देते हुए अपने उद्बोधन में “मिशन शक्ति, प्रशासन की पाठशाला जैसी और भी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है”।

👉लाल सागर में जहाजों पर नहीं थमे हमले, अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों के हथियारों के गोदाम तबाह किए

वहीं दूसरी ओर डा अश्विन ने जेंडर डिस्क्रिमिनेशन के बारे में बात करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि, हमारे समाज की स्थिति चिंतित करने वाली है और हमारे समाज में भेद भाव को पैदा हमने ही किया है और इसमें सुधार भी हमको ही करना होगा,हमें अपने स्वभाव को और नज़रिए को बदलने की आवश्यकता है।

भाषा विश्वविद्यालय में हुआ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वर्कशॉप का आयोजन

कार्यशाला के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि के रूप में एक्सपर्ट पीसी एंडपी एनडीटी एक्टफ्रम डायरेक्टोरेट ऑफ फैमिली वेलफेयर, लखनऊ पंकज भसीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दो सत्रों में प्रो मुकुल श्रीवास्तव, अरशाना अजमत, नाईश हसन और सिद्धार्थ कलहंस ने बेटियों को सुरक्षित रखने की बात पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों से सवाल जबाव किए गए। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रो मसूद आलम और प्रो गोविन्द पांडेय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को विभिन्न सामाजिक पहलुओं से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।

👉भारतवंशी लड़की की मौत के मामले में परिवार ने पुलिस पर लगाए कुप्रबंधन के आरोप, कहा- हम चुप नहीं बैठेंगे

कार्यक्रम समापन पर ले जाते हुए मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रभारी डा रूचिता सुजय चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यशाला में 100 विद्यार्थियों सहित विश्वविद्यालय के डॉ शचीन्द्र शेखर, डॉ काजिम रिज़वी, डॉ नसीब, चितवन, मुस्कान और मोहसिन सहित विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...