Breaking News

यूपी में बनाया जा रहा है बेहतर शैक्षिक परिवेश- वेद प्रकाश गुप्ता

Ayodhya,(जय प्रकाश सिंह)। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ayodhya MLA Ved Prakash Gupta) ने इनकम टैक्स इस्पेंक्टर पद पर चयनित प्रदुम्न वर्मा व असिस्टेंट कमिश्नर पर चयनित दीपक वर्मा (Deepak Verma) को पूरा ब्लाक के महेशपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। प्रदुम्न महेशपुर व दीपक विछई तिवारी का पुरवा नन्सा के रहने वाले है। कार्यक्रम के दौरान दोनो का माल्यापर्ण करने के बाद पुष्पगुच्छ भेंट किया गया।

विश्व शांति व न्याय के प्रबल समर्थक डाॅ लोहियाः प्रो प्रतिभा गोयल

यूपी में बनाया जा रहा है बेहतर शैक्षिक परिवेश- वेद प्रकाश गुप्ता

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यूपी में बेहतर शैक्षिक परिवेश बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। जिससे प्रतिभाओं में और निखार आ सके। छात्रों को अपना पथ चुनने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। भ्रष्टाचार को लेकर जीरों टालरेंस की नीति के तहत कार्य किया गया है। जिससे प्रतिभावान छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे है। युवाओं के लिए लगातार नये अवसर पैदा किए जा रहे है।

हमें वीर शहीदों के बलिदानों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए-केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से पढाई करना किसी अच्छे भविष्य का परिचायक है। प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को चयनित इन युवाओं का अनुसरण करना चाहिए। गरीबों छात्रो को शिक्षित करके उनके जीवन पर परिवर्तन के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है।

अभ्युदय कोचिंग के तहत उनका बेहतर मार्गदर्शन किया जा रहा है। सरकार ने भयमुक्त परिवेश बनाकर यूपी को निवेशको की पसंद बना दिया है। पयर्टन के क्षेत्र में यूपी पूरे विश्व की पसंद बनता जा रहा है। इससे सरकारी के साथ निजी क्षेत्र कम्पनियों में युवाओं के लिए रोजगार के नित नये अवसर बन रहे है।

इस अवसर पर दीपेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, देवता पटेल, प्रदीप सिंह, रामप्रीत वर्मा, राजेश पाठक, दीपू सिंह, सियाराम वर्मा, संदीप सिंह मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

परिजन बोले- नालायक बेटी के मंसूबों की होती भनक, तो कभी दिलीप से नहीं करवाते शादी, कही ये बात

औरैया:  औरैया जिले में हाइड्रा मालिक दिलीप हत्याकांड के पीछे उसकी पत्नी प्रगति का हाथ ...