Breaking News

पहली बीएसएल लैब 2 का हुआ शुभारंभ

औरैया। जिले में रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा पहली बीएसएल लैब 2 का वर्चुअल शुभारंभ किए जाने के बाद अब कोविड-19 की आर-टीपीसीआर जांच के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह संक्रमित है या नहीं इसकी जानकारी 24 घंटे में पता लग जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि अभी तक कोविड रिपोर्ट आने में 3 से 4 दिन लगते थे। क्योंकि जिले से सैंपल अन्य जनपद के अस्पतालों की लैब भेजे जाते थे। इस दौड़ को खत्म करने के लिए जिला टीबी  अस्पताल परिसर में आर-टीपीसीआर लैब स्थापित की गई है। बताया कि ब्लॉक रोड स्थित जिला टीबी अस्पताल में आरटी पीसीआर लैब पूरी तरह से तैयार है। आरटी पीसीआर मशीन इंस्टॉल कर ली गई है।

इससे संबंधित सभी उपकरण भी स्थापित कर दिए गए हैं। 29 जून से लैब में जांच भी की जा रही हैं। लैब में फिलहाल रोजाना 250-300 सैंपल की जांच की जा रही है। सीएमओ डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव नेे बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा औरैया के साथ प्रदेश की 11 आरटी पीसीआर लैब का एक साथ आनलाइन शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा व अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहें।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

ग्रामीण सड़कों के निर्माण में एफडीआर तकनीक साबित हो रही वरदान

रोड कनेक्टिविटी बेहतर कर गांवों को सशक्त और मजबूत बनाना है : केशव प्रसाद मौर्य ...