Breaking News

भाकियू ने धान खरीद धांधली व खाद किल्लत को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिधूना/औरैया। भारतीय किसान यूनियन ने गुरुवार को सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद में हो रही धांधली व खाद की किल्लत को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच कर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की गई है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार राजपूत के नेतृत्व में अनुरुद्ध प्रताप सिंह, ओमप्रकाश, लालाराम, जितेंद्र कुमार, संजीव कुमार, अरविंद, अखिलेश कुमार, रामवीर सिंह, लज्जाराम, रोहित वर्मा, अखिलेश आदि ने संयुक्त रूप से उप जिलाधिकारी बिधूना गुरुवार को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों की धान ना खरीद कर दलालों के माध्यम से धान खरीदी जा रही है। वहीं डीएपी व यूरिया की भारी किल्लत दर्शा कर अधिकांश प्राइवेट खाद विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम पर डीएपी बैठकर किसानों का शोषण किया जा रहा है। भाकियू नेताओं ने जल्द मामले की जांच कर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। उप जिलाधिकारी ने किसानों को समस्या के निराकरण का भरोसा दिया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

MIT World Peace University ने गन्ने के रस से हाइड्रोजन उत्पादन और उन्नत बायोडीजल तकनीक में की नवाचार की घोषणा

Lucknow। पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) से पहले एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने सतत ऊर्जा अनुसंधान ...