Breaking News

BHEL के DGM की निर्मम हत्या

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के डीजीएम अमित पांडेय (41) का शव नोएडा के सेक्टर-105 के नाले में मिला। अमित पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
परिवार के लोगो ने बताया की वह बुधवार शाम से लापता थे।

BHEL के DGM का शव मिला नाले में

बुधवार शाम वह दिल्ली स्थित दफ्तर से घर के लिए निकले थे। देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की।
इसके बाद अगले दिन अमित के दोस्त संजय व अन्य उनकी तलाश में लोधी रोड से लेकर सेक्टर-32 सिटी सेंटर के बीच पड़ने वाले सभी अस्पताल में जाकर चेक किया और आसपास तलाश की।

बीते रात अमित का शव सेक्टर-105 के नाले में मिला।
संजय ने इसकी सूचना पुलिस व उनके बहनोई प्रभात द्विवेदी को दी। पुलिस ने पहुंचकर जब शव को निकाला तो उसकी पहचान अमित पांडेय के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक मामला लूटपाट का

शव निकलने के बाद पता चला की उनके गर्दन और छाती के बीच गोली मारी गई है।
जांच करने के बाद पुलिस को लूटपाट का अंदेशा लग रहा है।

क्या है मामला
  • बता दें की DGM अमित पांडे (42) भेल के लोधी रोड दिल्ली स्थित कार्यालय में कार्यरत थे।
  • रोज की तरह बुधवार को वह अपने कार्यालय से नोएडा के सेक्टर-104 में स्थित अपने घर के लिए निकले थे ।
  • देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर रात भर परिजनों ने उनकी तलाश की।
  • वहीँ परिजनों ने बताया की वे कई बार मेट्रो स्टेशन से पैदल ही घर आते थे।
  • गुरुवार सुबह उनके परिजनों ने थाना सेक्टर-39 में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
  • अमित के दोस्त गुरुवार को जब सिटी सेंटर से सेक्टर-104 के बीच के रास्तों पर उनकी तलाश कर रहे थे, तभी शाम को अमित के दोस्त व अन्य ने नाले में पड़ा शव देखा।
  • इसके बाद उन्होंने इसकी सुचना एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह को दी।
  • पहचान के बाद अमित का ही शव होने की पुष्टि की गयी।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...