Breaking News

अमेरिकी टैरिफ मामले में RLD नेता ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- देश की जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

Lucknow। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष व्यापार रोहित अग्रवाल (Rohit Agarwal) ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ मामले में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा की विपक्ष अपने देश की जनता के साथ धोखा कर रहा है और उसको गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। देश का विपक्ष अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को जनता के सामने ऐसे प्रस्तुत कर रहा है जैसे सीधे तौर पर जनता को 27% टैक्स देना पड़ेगा।

क्या पंबन ब्रिज 1964 जैसे विनाशकारी तूफान को झेलने में सक्षम है? 61 साल पहले इसी स्थान से बह गई थी एक पूरी ट्रेन

अमेरिकी टैरिफ मामले में RLD नेता ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- देश की जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

पहली बात, कोई भी देश अपने देश के अंदर कितना टैक्स लगाएगा यह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और विवेक है इसमें हमारा आपका कोई लेना देना नहीं है यह टैरिफ सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए लगा है।

रोहित अग्रवाल ने कहा कि मैं यहां पर यह नहीं कहना चाहता कि विपक्ष अपनी अनपढ़ता के कारण यह नहीं समझ पा रहा कि इसका आम जनमानस से कोई लेना-देना नहीं है, जिस अंबानी और अडानी और देश के बड़े उद्योगपतियों को पानी पी पी के विपक्ष कोसता है सीधा नुकसान उनका ही होने वाला है।

जब विश्व मंदी के दौर से गुजर रहा था तब भारत का शेयर मार्केट ऊंचाई के शिखर पर था परंतु अब विश्व में घटित घटनाओं के कारण शेयर मार्केट में गिरावट आई है और विपक्ष निवेशकों को गुमराह करके उनको नुकसान पहुंचने की नीयत से गलत तथ्यों को प्रस्तुत कर रहा है। विपक्ष का सिर्फ एक काम रह गया है देश की जनता को गुमराह करो झूठ बोलो और किसी भी तरीके से सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाना।

About Samar Saleel

Check Also

रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने दिखाए काले झंडे, फेंके टायर, चौकी प्रभारी निलंबित

अलीगढ़:  अलीगढ़ से होकर निकल रहे सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले को ...