Breaking News

अमृत सरोवर तालाबों का हुआ भूमि पूजन, ब्लाक प्रमुख ने नारियल तोड़ फावड़े से की खुदाई

इस मौके प्रर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इन तालाबों के निर्माण पूरा होने के बाद वहां के स्वच्छ वातावरण का ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों से कहा कि….. 

बिधूना। विकास खंड की ग्राम पंचायत गूरा के मजरा तारा का पुर्वा एवं ग्राम पंचायत मसूदपुर में गुरूवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर ने अमृत सरोवर तालाबों का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर तालाबों के निर्माण का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।

अमृत सरोवर तालाबों का हुआ भूमि पूजन, ब्लाक प्रमुख ने नारियल तोड़ फावड़े से की खुदाई

बिकास खंड बिधूना की ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण शुरू हो गया है। जिस क्रम में गुरूवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर ने खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव के साथ ग्राम पंचायत गूरा के मजरा तारा पुर्वा एवं ग्राम पंचायत मसूदपुर में भूमि पूजन व नारियल फोड़कर फावड़ा से खुदाई कर अमृत सरोवर तालाब के निर्माण का शुभारम्भ किया।

इस मौके प्रर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि इन तालाबों के निर्माण पूरा होने के बाद वहां के स्वच्छ वातावरण का ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों से कहा कि निधार्रित समय के अंदर वह तालाबों का निर्माण पूरा करा लें।

विकास खंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक अमृत सरोवर तालाब बनने हैं। जिनका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा से किया जायेगा। खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव ने बताया कि अमृत सरोवर तालाब ऐसे बनाये जायेंगे जिनका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। बताया कि इन तालाबों में गांव का गंदा पानी नही जायेगा।

तालाब में सीढ़ियों के साथ पास में ही शौचालय बनाया जायेंगा। तालाब के चारो ओर सोलर लाइटें लगेंगी।

तालाब में सीढ़ियों के साथ पास में ही शौचालय बनाया जायेंगा। तालाब के चारो ओर सोलर लाइटें लगेंगी। तालाब के किनारे लोगों के बैठने के लिए स्टैण्ड बनाये जायेंगे। इसके अलावा तालाब के किनारे व आसपास औषधियों वाले पौधे लगाये जायेंगे। इसके अलावा एक ऐसा ध्वज प्वाइंट बनाया जायेगा जहां पर राष्ट्रीय पर्व पर ग्रामीण ध्वजारोहण आदि कर सकें।

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव, प्रधान गूरा शालिनी सेंगर, प्रधान प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव नृपेन्द्र कुमार, प्रधान मसूदपुर हीरा देवी, सचिव सरमन लाल, विमलेश यादव, रोजगार सेवक अलका सेंगर, समूह सखी साधना सिंह, भाजपा के जिला मंत्री ऋषि पाण्डेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष देहात विमलेन्द्र सिंह सेंगर व रघुपाल सिंह के अलावा ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – अनुपमा सेंगर

About reporter

Check Also

टीएमयू की पीजी रेजीडेंट डॉ रचना गुप्ता पोस्टर प्रेजेंटेशन में पुरस्कृत

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में रेडियालॉजी विभाग की ...